यदि किसी जातक के शुक्र पर्वत पर स्थित नक्षत्र से कोई प्रभावी रेखा निकले तथा त्रिभुज के भीतर से आरंभ होकर सूर्य रेखा के साथ मिल जाए तो इस प्रकार के जातक को उत्तराधिकार में काफी संपत्ति प्राप्त हो जाती हैl

अगर शुक्र पर्वत पर स्थित नक्षत्र से आरंभ होकर कोई प्रभावी रेखा सूर्य रेखा को काटती है तो किसी घनिष्ठ मित्र की मृत्यु के कारण उस जातक को काफी धन धन का क्षति होगा l
